Moto G54 5G Price Drop in India: मोटोरोला ने अपने किफायती 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में कम कर दी है। मोटो जी54 5जी स्मार्टफोन को सितंबर 2023 में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह फोन 3000 रुपये की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। Moto G54 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला का यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है। जानें नए मोटो फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Moto G54 5G price in India
मोटो जी54 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट को सितंबर 2023 में भारत में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन मोटोरोला के ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फोन अभी नई कीमतों के साथ लिस्टेड है।
8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अभी 13,999 रुपये में जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Moto G54 5G specifications
मोटो जी54 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUX 5.0 के साथ आता है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मोटोराला का यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Moto G54 5G में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में IP52 रेटिंग मिलती है यानी फोन वाटर रेजिस्टेंट है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।