Motorola Razr Fold: मोटोरोला अपने पहले नोटबुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नए फोल्डेबल फोन के साथ मोटोरोला का इरादा प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में दबदबा रखने वाली सैमसंग को टक्कर देने का है। पिछले कई महीनों से नए मोटोरोला फ्लैगशिप फोल्डेबल डिवाइस के बारे में लगातार लीक्स और रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है। अब लेटेस्ट लीक में पता चला है कि हैंडसेट को ‘Razr Fold’ नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
जाने-माने टिप्स्टर इवान ब्लास (Evan Blass) ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इवान द्वारा शेयर की गई इस सिंगल स्लाइड को लेकर अनुमान है कि यह इंटरनल मार्केटिंग डेक से मिली है। और इससे आने वाले Razr Fold के कैमरा सिस्टम व डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी का खुलासा हुआ है।
इस टीजर इमेज के मुताबिक, ‘इस फोन में शानदार डिस्प्ले, इंटेलिजेंट एआई और एडवांस्ड, बाउंड्री-ब्रेक्रिंग कैमरा सिस्टम होगा जो फोल्डेबल डिवाइस में एक नया स्टैंडर्ड सेट करेगा।’ इसमें कहा गया है कि डिवाइस को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। और ‘आने वाले महीनों’ में फोन से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स का खुलासा किया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि मोटोरोला 2019 से ही क्लैमशैल-स्टाइल वाले फोल्डेबल फोन्स लॉन्च कर रही है। लेकिन चर्चत Razr Fold के साथ मोटो नोटबुक-स्टाइल फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री करेगी और दक्षिण कोरियाई कंपनी के प्रभुत्व वाले Samsung Galaxy Z Fold 7 को टक्कर देगी।
पिछले सप्ताह ही मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर एक ब्रैंड-न्यूी फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीजर जारी किया था। इस नए डिवाइस को यूएस के लास वेगस में आयोजित होने वाले टेक शो CES 2026 में पेश किया जाएगा। मेगा टेक एक्सपो की शुरुआत कल (6 जनवरी) से होगी और यह 9 जनवरी तक चलेगा।
नेटवर्क की टेंशन खत्म! BSNL ने लॉन्च किया VoWiFi फीचर, बिना सिग्नल भी होगी कॉलिंग; ऐसे करें एक्टिव
बता दें कि Counterpoint Research की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्डेबल फोन्स की बिक्री बढ़ रही है और साल 2026 में इन डिवाइसेज की बिक्री में 38 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। और बुक- स्टाइल मॉडल्स इस सेगमेंट को लीड कर सकते हैं।
Motorola Razr Fold के बारे में अभी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह स्पष्ट है कि कंपनी अपनी नई सिग्नेचर सीरीज से 7 जनवरी को पर्दा उठाएगी। आने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन को फैब्रिक फिनिश, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट और 50MP कैमरा वाले ट्रिपल सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
