Motorola Edge S will launch on January 26: मोटोरोला ने अपने अपकमिंग फोन Motorola Edge S को 26 जनवरी को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट (Qualcomm Snapdragon 870 SoC) का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.2GHz है। कंपनी ने अपने इस फोन की लॉन्चिंग की अनाउसमेंट चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर की है।
Qualcomm ने बीते साल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट लॉन्च किया था और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर उसका अपग्रेड वेरियंट है और अब कंपनी ने स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 5जी सपोर्ट को भी लॉन्च कर दिया है।
स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर को खासतौर से मिड रेंज के सेगमेंट के लिए तैयार किया गया है ताकि लोगों को हाई परफोर्मेंस मिल सके। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है मोटोरोला का यह फोन Motorola Edge S 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा या फिर नहीं।
Motorola Edge S स्पेसिफिकेशन (संभावित)
Motorola Edge S के बारे में पहले भी कई बार कुछ स्पेसिफिकेशन और कैमरा डिटेल्स लीक हो चुके हैं। पुरानी लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6.7 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 105 हर्ट्ज हो सकता है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन रेजलूशन 2520 x 1080 पिक्सल हो सकता है। एक अन्य लीक के मुताबिक, इसमें दो वेरियंट हो सकते हैं, जिनमें 8जीही रैम और 12 जीबी रैम हो सकती है।
Motorola Edge S कैमरा (संभावित)
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है, जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए कंपनी ने फ्रंट पर दो कैमरों का सेटअप दिया है, जो 16 मेगापिक्ल + 8 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं।