Motorola Edge 70: मोटोरोला पिछले काफी समय से Edge 70 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, फोन के बारे में अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। अब आखिरकार मोटोरोला एज 70 हैंडसेट को कंपनी की पोलैंड और जर्मनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग से आने वाले हैंडसेट के सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।
गौर करने वाली बात है कि आने वाला मोटोरोला एज 70 स्मार्टफोन, चीन में लॉन्च हुए Motorola X70 Air का ग्लोबल वेरियंट होगा। यह फोन तीन कलर्स- पैंटोन गैजेट ग्रे, पैंटोन लिली पैड और पैंटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन कलर में मिलेगा। Motorola Edge 70 में 6.67 इंच pOLED स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Airtel और Jio में किसका प्लान है पैसा वसूल? जानें 100 रुपये के फर्क में कौन दे रहा ज्यादा फायदा
Motorola Edge 70 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। Galaxy S25 Edge और iPhone Air को टक्कर देने वाले इस हैंडसेट में 4800mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि मोटो फोन में आईफोन एयर और गैलेक्सी एस25 एज की तुलना में बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी। मोटोरोला एज 70 महज 6mm की मोटाई के साथ आता है और इसका वजन 159 ग्राम है।
साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए? जानिए ऑनलाइन-ऑफलाइन शिकायत करने और ट्रैक करने का पूरा तरीका
मोटो का यह फोन ऐंड्रॉयड 16 के साथ आता है और इसमें चार बड़े OS अपडेट व 6 साल सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। फोन IP68 और IP69 डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो Motorola Edge 70 में एक रेक्टांगुर कैमरा आइलैंड है। रियर पर 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP प्राइमरी रियर सेंसर मौजूद हैं। फोन में 50MP सेल्फी सेंसर दिया गया है। 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरियंट वाले इस डिवाइस की कीमत 700 पाउंड (करीब 82,000 रुपये) है। हालांकि, भारत में अभी ग्राहकों को इस फोन के लिए कुछ इंतजार करना होगा। हैंडसेट को देश में 1 लाख रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
मिड-रेंज चिपसेट के साथ आने वाले एक फोन के लिए यह कीमत ज्यादा लग सकती है जबकि गैलेक्सी एस25 एज और आईफोन एयर का दाम इससे कहीं ज्यादा है। कंपनी इस हैंडसेट को प्री-ऑर्डर करने पर एक Moto Tag, Moto Watch Fit, Moto Buds Loop और 68W फास्ट चार्जर मुफ्त ऑफर कर रही है।
