Motorola Edge 70: मोटोरोला आने वाले Edge 70 हैडंसेट के साथ अल्ट्रा-थिन फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। इस वेरियंट को चीन में X70 Air नाम से लॉन्च किया गया था। यह डिवाइस कुछ दूसरे स्लिम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे- Samsung Galaxy S25 Edge, Tecno Pova Slim और बहु-प्रतीक्षित iPhone Air को टक्कर देगी।
इस हैंडसेट के चीनी वेरियंट को इसी महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जबकि ग्लोबल वेरियंट 5 नवंबर को एंट्री करेगा। पोलैंड में मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट ने पहले ही इस फोन के टीजर रिलीज करना शुरू कर दिया है।
Motorola Edge 70 को इटली की कई रिटेल वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है जिससे इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 709 यूरो (करीब 73,100 रुपये) और 801.91 यूरो (करीब 82,680 रुपये) के आसपास होगी। सभी लिस्टिंग में Bronze Green कलर ऑप्शन की जाकारी दी गई है। हो सकता है कि मोटोरोला Pantone के साथ साझेदारी करे और इस फोन को आधिकारिक तौर पर Pantone Bronze Green नाम से लॉन्च करे।
लीक हुई डिटेल्स से पता चलता है कि Edge 70 स्मार्टफोन 6mm से भी पतला होगा और यह अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। पतले फ्रेम के बावजूद, इस हैंडसेट में 4800mAh बड़ी बैटरी मिलने की खबरें हैं जो 68W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
कैमरे की बात करें तो फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। डिवाइस में 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, AI-पावर्ड फोटोग्राफी एन्हेंसमेंट दिए जाएंगे। डिवाइस में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे जो प्रीमियम मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।
स्लीक डिजाइन और फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर्स की जुगलबंदी के साथ, Motorola Edge 70 अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन मार्केट में एक मजबूत प्रतिभागी बन सकता है।