Motorola Edge 70 Launched: मोटोरोला ने भारत में अपनी Edge Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन आज लॉन्च कर दिया। Motorola Edge 70 कंपनी का नया फोन है और इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटरोला एज 70 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मौजूद है। इस नए मोटोरोला हैंडसेट में 5000mAh बड़ी सिलिकॉन कार्बन बैटरी, 256GB स्टोरेज और 50MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की सबसे अहम खासियत है कि यह महज 5.99mm मोटाई के साथ आता है यानी एक पेंसिल से भी पतला है।

Motorola Edge 70 Price in India

मोटोरोला एज 70 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। टेक कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए फोन लेने पर 1000 रुपये बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।

जियो का धमाकेदार ऑफर: लॉन्च किया Flexi Data Pack, 103 रुपये में 5GB डेटा और OTT बेनिफिट्स, जानें पूरी डिटेल

भारत में फोन को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ऑफलाइन रिटेल चैनल्स से खरीदा जा सकता है। Motorola Edge 70 को पैंटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन, पैंटोन गैजेट ग्रे और पैंटोन लिली पैड कलर में लॉन्च किया गया है।

Motorola Edge 70 Specifications

डिस्प्ले: इसमें 6.7 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस की 4500 निट्स सपोर्ट करती है। हैंडसेट में गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन, डॉल्बी विज़न और HDR10+ कॉन्टेंट सपोर्ट दिया गया है। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है। फोन में MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन दिया गया है।

ओएस: नया मोटोरोला एज 70 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड Hello UI के साथ आता है। स्मार्टफोन में तीन बड़े ऐंड्रॉयड अपग्रेड और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है।

हार्डवेयर: मोटोरोला के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इस लेटेस्ट मोटो फोन में Moto AI टूल्स मिलते हैं जिनमें Next Move, Catch Me Up 2.0, Pay Attention 2.0, Co-pilot शामिल हैं।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज 70 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और थ्री-इन-वन लाइट सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट से 60fps पर 4K रेजॉलूशन तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। कैमरा AI Video Enhancement, AI Action Shot और AI Photo Enhancement टूल्स सपोर्ट करता है।

बैटरी: मोटोरोला के इस फोन में 5000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि 31 घंटे तक का ‘लगातार वीडियो प्लेबैक’ मिलेगा। बैटरी 68W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में एयरक्राफ्ट-ग्रेड ऐल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। हैंडसेट का वजन करीब 159 ग्राम है।