Motorola Edge 60 Stylus Launched: मोटोरोला ने मंगलवार (15 अप्रैल 2025) को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge 60 Stylus में 5000mAh बड़ी बैटरी, 68W वायर्ड और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दावा है कि यह सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जो बिल्ट-इन स्टायलस के साथ आता है। मोटोरोला एज 60 स्टायलस में IP68 डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है। जानें नए मोटोरोला स्मार्टफोन (Motorola Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Motorola Edge 60 Stylus Price

मोटोरोला एज 60 स्टायलस के 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। यह फोन देश में फ्लिपकार्ट, मोबाइल इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Oppo Find X8 Ultra: डुअल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा, 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज वाला धमाकेदार ओप्पो फोन, जानें टॉप फीचर्स

फ्लिपकार्ट से मोटो के इस फोन को लेने पर 1000 रुपये एक्सचेंड डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी हैंडसेट की प्रभावी कीमत 21,999 रुपये रह जाएगी। एक्सिस बैंक और IDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स डिवाइिस को 1000 रुपये डिस्काउंट पर ले सकते हैं। रिलायंस जियो ग्राहकों को 2000 रुपये तक कैशबैक के अलावा शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग डील्स पर 8000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे।

Motorola Edge 60 Stylus Features

मोटोरोला एज 60 स्टायलस स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1.5K (1,220×2,712 पिक्सल) 2.5D pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 300 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स है। डिवाइस को Aqua Touch सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है।

iQOO Z10, iQOO Z10x भारत में लॉन्च, मिलेगी 7300mAh तक जम्बो बैटरी, 256GB स्टोरेज और 12GB रैम

हैंडसेट में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। Motorola Edge 60 Stylus में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UI स्किन के साथ आता है और कंपनी ने दो बड़े OS अपग्रेड व तीन सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।

कैमरे की बात करें तो मोटोरोला एज 60 स्टायलस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA 700C प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 3 in 1 लाइट सेंसर वाा कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

मोटोरोला का यह फोन बिल्ट-इन स्टायलस के साथ आता है। डिवाइस में Moto AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। Moto Edge 60 Stylus में Adobe Doc Scan इंटिग्रेटेड है। हैंडसेट में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं। स्मार्टफोन में MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन दिया गया है और यह IP68 डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट करता है।

Motorola Edge 60 Stylus में पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन 5G, 4G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.15×74.78×8.29mm और वजन 191 ग्राम है।