Motorola Edge 50 Launched: मोटोरोला ने भारत में गुरुवार (1 अगस्त 2024) को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Motorola Edge 50 कंपनी का नया स्मार्टफोन है और यह मिलिट्री लेवल MIL-810H रेटिंग के साथ आता है। फोन में IP-68 रेटिंग दी गई है। नए मोटोराला एज 50 में 50MP Sony-Lytia 700C प्राइमरी रियर कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। बता दें कि इससे पहले इस सीरीज में Motorola Edge 50 Pro, Edge 50 Ultra, and Edge 50 Fusion स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। जानें नए मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

मोटोरोला एज 50 की भारत में कीमत: Motorola Edge 50 Price in India

मोटोरोला एज 50 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर 8 अगस्त से शुरू होगी। एक्सिस बैंक और IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड EMI के साथ यूजर्स फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। मोटोरोला का यह फोन जंगल ग्रीन, पैंटोन पीच फज़़ और ग्रे कलर में आता है।

NASA ने दी बहुत बड़ी न्यूज! जल्द हो सकती है 52 दिनों से स्पेस में लटकीं सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी, कामयाब रहा हॉट एयर टेस्ट

मोटोरोला एज 50 स्पेसिफिकेशन्स: Motorola Edge 50 Specifications

मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K सुपर एचडी pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स है। यह HDR10+ सपोर्ट करती है और SGS Blue Light Reduction सर्टिफिकेशन के साथ आती है। फोन में Smart Water Touch टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे हाथ भीगे होने पर भी फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है।

Surya Grahan 2024 Date, Timings: सूर्य ग्रहण कब है? क्या भारत में दिखेगा दुर्लभ नजारा? जानें समय व तारीख की हर डिटेल

मोटोरोला एज 50 में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 AE (Accelerated Edition) चिपसेट दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन 8GB रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Hello UI के साथ आता है। Motorola के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W Turbocharging और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Motorola Edge 50 में स्मार्टफोन में AI-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony-Lytia 700C प्राइमरी रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

मोटोरोला एज 50 में डॉल्बी-एटमॉस पावर्ड डुअल-स्टीरिय स्पीकर्स मिलते हैं। इस फोन में IP68 रेटिंग वाला डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस फीचर है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।