Motorola Edge 50 Fusion launched: मोटोरोला ने भारत में आखिरकार अपनी Edge 50 Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge 50 Fusion कंपनी का नया फोन है और इसमें 6.7 इंच फुलएचडी+ pOLED कर्व्ड स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा फोन की सबसे अहम खासियत है। जानें मोटोरोला एज 5 फ्यूज़न की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Motorola edge 50 fusion specifications

मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न में 6.7 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 10-बिट OLED Endless Edge Display दी गई है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इस हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। डिवाइस की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। फोन में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710GPU मिलता है।

Best Split AC: गर्मी से हैं परेशान तो खरीद लें 1 टन क्षमता वाले ब्रैंडेड सस्ते एसी, जबरदस्त ठंडक के साथ बिजली बिल भी आएगा कम!

मोटोरोला के इस हैंडसेट में 8 जीबी व 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.88 और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700C प्राइमरी रियर कैमरा व 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मोटोरोला एज 50 फ्यूज़न डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। इसमें डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP68) रेटिंग मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.9 x 73.1 x 7.9mm और वजन 174.9 ग्राम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

How to raise 1 crore: एक करोड़ रुपये जुटाने का क्या है रोडमैप, फॉलो करें 8-4-3 का फॉर्मूला

Motorola edge 50 fusion Price

मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 22 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

हैंडसेट को फ्लिपकार्ट से किसी दूसरे फोन के बदले खरीदने पर 2000 रुपए अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए फोन लेने पर भी 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ICICI बैंक कार्ड के जरिए 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।