Motorola Edge 40 Pro Launched: Motorola ने अपनी Motorola Edge 30 Series के अपग्रेडेड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने यूरोप और लैटिन अमेरिकी मार्केट में Motorola Edge 40 Pro पेश किया है। लेटेस्ट मोटोरोला एज 40 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2, 12जीबी रैम, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए एज 40 प्रो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास…

Motorola Edge 40 Pro Price

मोटोरोला एज 40 प्रो स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899.99 यूरो (करीब 81,000 रुपये) है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन को अगले कुछ दिनों में यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी बाजारों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया कि कुछ यूरोपीय देशों में फोन की कीमत अलग-अलग हो सकती है। हालांकि, लैटिन अमेरिकी बाजारों के लिए अभी फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।

Motorola Edge 40 Pro Specifications

मोटोरोला ने अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, स्मार्टफोन को 2023 की दूसरी तिमाही के आखिर में या तीसरी तिमाही की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला एज 40 प्रो को इंटरस्टेलर और ब्लैक लूनर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में 6.67 इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया गया है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मौजूद है।

मोटोरोला ने फोन में क्वाड-कर्व्ड पैनल दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई है और यह HDR10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में 12GB रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड My UX 4.0 के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो मोटोरोला एज 40 प्रो में फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल 1/1.5 इंच सेंसर दिया गया गया है जो PDAF और OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2x ऑप्टिकल ज़ूम व अपर्चर एफ/1.6 के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। डिस्प्ले पर पंच-होल में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। मोटोरोला ने फोन में IP68 वाॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग दी है। जिसके साथ यह फोन 30 मिनट तक डेढ़ मीटर गहरे पानी में भी खराब नहीं होगा। डिवाइस का डाइमेंशन 161.2 x 74.0 x 8.6mm और वज़न 199 ग्राम है।

एज 40 प्रो को पावर देने के लिए 125W फास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन 15W वायरलेस और 8W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.3, NFC, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई 6E, वाई-फाई 7 रेडी, ड्यूल सिम और यूएसबी टाइप-सी 3.2 पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस क्वाड-माइक भी दिए गए हैं।