Motorola Edge 40 Neo launched: मोटोरोला ने अपनी Edge 40 Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। गौर करने वाली बात है कि Motorola Edge 40 Neo को भारत में 21 सितंबर को रिलीज किए जाने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। मोटोरोला एज 40 नियो में 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर और 6.55 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नया Motorola फोन सितंबर 2022 में लॉन्च हुए Motorola Edge 30 Neo का अपग्रेड वेरियंट है। बता दें कि इससे पहले कंपनी मोटोरोला एज 40 और मोटोरोला एज 40 प्रो स्मार्टफोन भी लॉन्च कर चुकी है। आपको बताते हैं नए मोटोरोला एज 40 नियो की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Motorola Edge 40 Neo कीमत

मोटोरोला एज 40 नियो के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 399 यूरो (करीब 35,400 रुपये) है। फोन को ब्लैक ब्यूटी, कनील बे और सूथिंग सी कलर में लॉन्च किया गया है। यह फोन यूरोपीय, मिडिल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

टिप्स्टर Mukul Sharma (@stufflistings) ने X (Twitter) पर एक पोस्ट में बताया है कि भारत में हैंडसेट की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी। और यह ब्लैक ब्यूटी, कनील बे और सूथिंग सी कलर में ही मिलेगा।

Motorola Edge 40 Neo स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला एज 40 नियो में 6.55 इंच फुलएचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दी गई है। मोटोरोला के इस फोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में डुअल नैनो सिम सपोर्ट मिलता है। Motorola के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Motorola Edge 40 Neo में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC1 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUX OS के साथ आता है।

सिक्यॉरिटी के लिए मोटोरोला के इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। Edge 40 Neo का डाइमेंशन 159.63mm x 71.99mm x 7.89mm और वज़न 172 ग्राम है।

मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन में फोटोग्राफी के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो डिस्प्ले पर बीच में दिए गए होल-पंच कटआउट पर मौजूद है।