Motorola Edge 40 Launch soon: Motorola ने हाल ही में अपना प्रीमियम फोन Motorola Edge 40 Pro लॉन्च किया था। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को यूरोप और लैटिन अमेरिकी बाजारों में उपलब्ध कराया गया था। एज 40 प्रो एक फ्लैगशिप डिवाइस है जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। अब Lenovo के मालिकाना हक वाली कंपनी मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले एक रिपोर्ट में मोटोरोला एज 40 के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। अब Motorola Edge 40 को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से आने वाले Motorola Smartphone के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है।
Motorola Edge 40 features
मोटोरोला एज 40 की गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले Pricebaba ने सार्वजनिक किया। गीकबेंच टेस्ट रिजल्ट के मुताबिक, आने वाले मोटोरोला एज 40 में MT6891Z प्रोसेसर दिया जाएगा जो डाइमेंसिटी 1100 है। हालांकि, MySmartPrice की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर होगा।
इसके अलावा, बेंचमार्क लिस्टिंग से खुलासा होता है कि हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी जाएगी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड My UX मिलेगा। हैंडसेट ने सिंगल-कोर में 1105 जबकि मल्टीकोर टेस्ट में 3542 स्कोर किया।
मोटोरोला एज 40 के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डिवाइस में 6.55 इंच pOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। हैंडसेट में फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स होंगे। सिक्यॉरिटी के लिए, डिवाइस में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए जाएंगे।
Motorola Edge 40 में बैक पैनल पर ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.5 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा जो OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है। डिवाइस में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए जाने की उम्मीद है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा।
इसके अलावा स्मार्टफोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4400mAh बैटरी दिए जाने की भी खबरें हैं। हैंडसेट को 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। डिवाइस को लूनर ब्लू, नेबुला ग्रीन, एकलिप्स ब्लैक और मैजेंटा कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
अभी तक मोटोरोला ने आने वाले Motorola Edge 40 के आधिकारिक लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि आने वाले अगले कुछ दिनों में Edge 40 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है।