Motorola Edge 40 Launch in India: मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Edge 40 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने मिड-रेंज Motorola Edge 40 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। भारत में मोटोरोला एज 40 को 23 मई को पेश किया जाएगा। बता दें कि अप्रैल 2023 में कंपनी इस हैंडसेट से पर्दा उठा चुकी है। आपको बताते हैं मोटोरोला एज40 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Motorola का कहना है कि IP68 रेटिंग के साथ आने वाला यह दुनिया का सबसे स्लिम फोन है। इसके साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का यह पहला फोन भी है।

Motorola Edge 40 Specifications

मोटोरोला एज 40 में 6.55 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ 8-बिट pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। और इसकी ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 8020 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G77 MC9 GPU मौजूद है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन में 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। एज 40 स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि मोटोरोला का यह फोन IP68 (वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट) के साथ आता है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं। इस फोन का डाइमेंशन 158.43×71.99×7.58mm और वज़न करीब 167 ग्राम है।

फोटोग्राफी की बात करें तो अपर्चर एफ/1.4, क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए यह स्मार्टफोन 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स के साथ आता है। Motorola Edge 40 को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 68W टर्बोपावरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन की भारत में कीमत के बारे में अगले हफ्ते होने वाले लॉन्च के समय जानकारी मिलने की उम्मीद है। मोटोरोला का यह फोन ब्लैक और नेबुला ग्रीन और लूनर ब्लू कलर में आता है।