Motorola Edge 30 Ultra Launched: Motorola ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge 30 Ultra कंपनी का नया प्रीमियम फोन है और इसे ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया गया है। एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 13 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नया फोन कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Edge 30 Pro का अपग्रेड है। मोटोरोला एज30 अल्ट्रा में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला के नए फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया 200MP कैमरा। अब तक किसी स्मार्टफोन में मिलने वाला यह सबसे ज्यादा मेगापिक्सल कैमरा है। आपको बताते हैं नए मोटो स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Motorola Edge 30 Ultra Price (मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा कीमत)
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा को 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस मॉडल की कीमत 899 यूरो (करीब 72,100 रुपये) है। बात करें भारत की तो देश में एज 30 अल्ट्रा को थोड़े कम दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है। हैंडसेट इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर में आथा है।
मोटोरोला के इस फोन की बिक्री अर्जेंटाइना, ब्राजील औ यूरोप में शुरू हो गई है। फोन को लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशिया में आने वाले दिनों में उपलब्ध कराया जाएगा।
Motorola Edge 30 Ultra Specifications and Features
मोटोरोला के नए प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। स्क्रीन घुमावदार किनारों के साथ आती है और बढ़िया व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करती है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4610mAh की बैटरी मिलती है जो 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अब बात मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा की सबसे अहम खासियत कैमरे की। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.95 के साथ 200 मेगापिक्सल सैमसंग HP1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसके अलावा 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो शूटर भी दिया गया है।
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyUX 4.0 स्किन के साथ आता है। फोन का वजन करीब 199 ग्राम और मोटाई 8.39 मिलीमीटर है। मोटोरोला के इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है और वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंस है।