Flipkart पर 23 सितंबर से Flipkart Big Billion Days Sale 2022 का आयोजन किया जा रहा है। Samsung, Tecno, OnePlus, जैसे ब्रैंड्स ने पहले ही सेल में अपने स्मार्टफोन पर छूट मिलने की जानकारी दे दी है। अब लेनोवो के मालिकाना हक वाली Motorola ने भी फ्लिपकार्ट सेल में अपने स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट देने का ऐलान कर दिया है। सेल में लेटेस्ट 200MP कैमरे वाले Motorola Edge 30 Ultra, Edge 30 Fusion, Moto G82, Moto G62 जैसे कई मोटो फोन को बढ़िया ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है।

मोटोरोला फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट भी सेल में ऑफर किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि ऐक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड यूजर्स सेल में 3000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं।

  • मोटोरोला जी62 स्मार्टफोन को सेल में बैंक ऑफर्स के साथ 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। फिलहाल मोटो का यह फोन फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में लिस्टेड है। मोटो का यह पॉप्युलर 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉययड 12 और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली फुलएचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है लेकिन बैंक ऑफर के बाद इसे 16,499 रुपये में लिया जा सकेगा।
  • मोटो जी82 स्मार्टफोन को सेल में 19,999 रुपये की जगह 18,499 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
  • मोटो जी52 स्मार्टफोन को सेल में 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन बैंक ऑफर के बाद यह फोन 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
  • मोटो जी32 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 10,999 रुपये है लेकिन सेल में इसे ऑफर के साथ 9,899 रुपये में लिया जा सकेगा।
  • मोटो जी31 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है और बैंक ऑफर के बाद इसे 9,449 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
  • मोटो ई40 स्मार्टफोन को सेल में 8099 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच स्क्रीन, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है। हैंडसेट Unisoc T700 चिपसेट के साथ आता है।
  • वहीं मोटोरोला एज सीरीज की बात करें तो मोटो एज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन और मोटोरोला एज 30 प्रो स्मार्टफोन को बैंक ऑफर्स के साथ सेल में क्रमशः 51,999 रुपये, 36,999 रुपये और 39,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।