Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto Edge 30 Ultra लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन, Motorola X30 Pro का ग्लोबल वेरियंट है। मोटोरोला का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया 200MP प्राइमरी रियर कैमरा। 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला एज 30 अल्ट्रा दुनिया का पहला कमर्शियल स्मार्टफोन है।
Motorola Edge 30 Ultra Price in india
Motorola Edge 30 Ultra के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। मोटोरोला का कहना है कि लिमिटेड पीरियड यानी लॉन्च ऑफर के तहत फोन को 54,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की बिक्री 22 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल आउटलेट समेत दूसरे बड़े ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है।
Motorola Edge 30 Ultra Specifications
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया Samsung’s ISOCELL HP1 200MP सेंसर। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर भी मौजूद है। फोन के प्राइमरी कैमरे से 30fps पर 8K वीडियो शूट किए जा सकते हैं।
मोटोरोला के इस लेटेस्ट प्रीमियम फोन में 6.67 इंच 10-बिट 1080 पिक्सल pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10 Plus प्लेबैक सपोर्ट करती है। हैंडसेट में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 चिपसेट के साथ आता है।
मोटो एज 30 अल्ट्रा में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyUI 4.0 के साथ आता है। मोटोरोला ने फोन में तीन बड़े ओएस अपडेट (Android 13,14 और 15) और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।
कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला एज30 अल्ट्रा में 5G, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4610mAh की बैटरी दी गई है जो 125W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन 10W वायरलेस पावर चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।