Motorola Edge 30 Ultra डिवाइस को पिछले महीने सितंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के दौरान कंपनी ने मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया था। लॉन्च के तुरंत बाद, कंपनी ने भारत में दूसरे फ्लैगशिप फोन को टक्कर देने के लिए 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट उपलब्ध कराने का भी ऐलान किया था। अब Motorola ने फ्लिपकार्ट पर एज 30 अल्ट्रा के टॉप-ऐंड वेरियंट को चुपचाप लिस्ट कर दिया है।

200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला एज 30 अल्ट्रा भारत का पहला फोन है। इसके अलावा, डिवाइस में 125W फास्ट चार्जिंग, 144 हर्ट्ज़ pOLED स्क्रीन, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और 60 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें मोटोरोला की इस डिवाइस में क्या-कुछ है खास…

Motorola Edge 30 Ultra 12GB Price in India

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कंपनी ने 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन को इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत (3000 रुपये) तक छूट पा सकते हैं।

Motorola Edge 30 Ultra Specifications

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में 6.67 इंच फुलएचडी+ pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट HDR कॉन्टेन्ट के लिए कर्व्ड-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस में स्नैपड्रैन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है। फोन में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

कैमरे की बात करें तो मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 200 मेगापिक्सल सैमसंग HP1 प्राइमरी सेंसर दिया है जो अपर्चर एफ/1.95 अपर्चर और OIS के साथ आता है। फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी हैं। सेल्फी के लिए मोटो के इस फोन में 60 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट 8K और 4K HDR10+ वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

डिवाइस में 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए 4610mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का वज़न 198.5 ग्राम है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड है और कंपनी ने फोन में ओएस अपडेट मिलने का दावा किया है। मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, एनएफसी, आईपी52रेटिंग, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं।