Smartphones under 30000 Rupees: आजकल बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन की भरमार है। लगातार कंपनियां खूबसूरत लुक और डिजाइन वाले नए फोन लॉन्च कर रही हैं। अधिकतर मिड-रेंज फोन पावरफुल चिपसेट, बेहतरीन कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। हर दिन इस्तेमाल के लिए ये फोन लैग-फ्री परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। अगर आप थोड़ी-बहुत गेमिंग के शौकीन हैं तो ये फोन एक बेहतर विकल्प हैं। हम आपको Motorola’s Edge 30 Pro, iQOO Neo 7 जैसे उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 30,000 रुपये से कम है।

Motorola Edge 30 Pro

2022 में लॉन्च हुआ मोटोरोला एज 30 प्रो इस लिस्ट में शामिल सबसे फास्ट फोन है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। Edge 30 Pro एक शानदार गेमिंग डिवाइस है। इस फोन में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 29,999 रुपये में खरीदा जासकता है। अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं या फिर फ्लैगशिप परफॉर्मेंस को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो मोटोरोला के इस हैंडसेट को खरीदा जा सकता है।

iQOO Neo 7

आईक्यू नियो 7 एक और दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करने वाला स्मार्टफोन है जो हर दिन के इस्तेमाल के लिए शानदार है। आईक्यू का यह फोन प्लास्टिक बैक पैनल के साथ आता है लेकिन बिल्ड क्वॉलिटी मजबूत है और यह प्रीमियम फील देता है।

iQOO Neo 7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दिया गया है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आईक्यू का यह डिवाइस वैल्यू-फॉर मनी के हिसाब से बेस्ट मिड-रेंज डिवाइस है जिसे 30,985 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme 10 Pro Plus

रियलमी 10 प्रो प्लस इस लिस्ट में मौजूद 30,000 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट फोन में से एक है। हालांकि, इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले दूसरे फोन की तुलना में यह थोड़े धीमे प्रोसेसर- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 के साथ आता है। लेकिन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ रहे चुनिंदा मिड-रेंज फोन में यह फोन शामिल है।

Realme 10 Pro Plus में 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। दिन और रात की रोशनी में फोन से बढ़िया डिटेलिंग वाली फोटो कैप्चर होती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। अगर आप कर्व्ड स्क्रीन के साथ आने वाला एक ऑल राउंडर फोन चाहते हैं तो 24,999 रुपये में रियलमी 10 प्रो प्लस एक बढ़िया ऑप्शन है।

Redmi Note 12 Pro Plus

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस कंपनी की नोट सीरीज का अब तक सबसे महंगा फोन है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है जो मल्टीटास्किंग और थोड़ी-बहुत गेमिंग के लिए ठीक है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है।

दिन की रोशनी में फोन से क्लिक होने वाली फोटो क्रिस्प और डिटेलिंग के साथ आती है। Redmi Note 12 Pro Plus उन लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है जो ज्यादा गेमिंग नहीं करते और रोजमर्रा की जरूरत के लिए एक पावरफुल डिवाइस चाहते हैं। इस हैंडसेट की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ इसे छूट पर लिया जा सकता है।

Nothing Phone (1)

नथिंग ने अपने पहले स्मार्टफोन Phone (1) को करीब एक साल पहले लॉन्च किया था। लेकिन बेस्ट मिड-रेंज फोन की लिस्ट में इसने अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के साथ आता है। फोन में बढ़िया AMOLED डिस्प्ले, दो 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे दिए गए हैं।

Nothing Phone (1) की सबसे खास बात है – रियर पर Glyph इंटरफेस के साथ मिलने वाला यूनिक लुक। यह स्मार्टफोन 28,999 रुपये की कीमत में आता है और फिलहाल इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब है।