Motorola ने अपनी Edge सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge 30 Neo मोटोरोला का नया हैंडसेट है। इस डिवाइस में को अभी चीन में उपलब्ध कराया गया है। मोटोरोला एज 30 नियो एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है और 120 हर्ट्ज़ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। मोटोरोला के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6-सीरीज चिपसेट, ड्यूल रियर कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें मोटो के इस नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…

गौर करने वाली बात है कि मोटोरोला ने हाल ही में लॉन्च हुए मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए मोटो एक्स30 प्रो का रीब्रैंडेड वर्जन है। वहीं मोटोरोला एज 30 फ्यूजन चीन में लॉन्च हो चुके मोटोरोला एस30 प्रो का रीब्रैंडेड वेरियंट है।

Motorola Edge 30 Neo price (मोटोरोला एज 30 नियो कीमत)

मोटरोला एज 30 नियो स्मार्टफोन चार रंगो- वेरी पेरी, ब्लैक ऑनिक्स, आइस पैलेस और एक्वा फोम में उपलब्ध कराया गया है। यूरोप में
हैंडसेट की कीमत 369 यूरो (करीब 29,600 रुपये) रखी गई है।

Motorola Edge 30 Neo specifications (मोटोरोला एज 30 नियो स्पेसिफिकेशन्स)

मोटोरोला एज 30 नियो में 6.28 इंच P-OLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आती है और फुलएचडी+ रेजॉलूशन
(1080 x 2400 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 20:9 और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 95.6 प्रतिशत है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। डिवाइस के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। इसके अलावा रियर पर 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एलईडी फ्लैश भी है। मोटोरोला एज 30 नियो में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। कैमरा 60fps फुलएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर सपोर्ट करता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

मोटोरोला एज 30 नियो को पावर देने के लिए 4020mAh की बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए एज 30 नियो में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 और ऐंड्रॉयड 14 ओएस अपग्रेड मिलने का दावा किया गया है।

एज 30 नियो स्मार्टफोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। एज 30 नियो का डाइमेंशन 152.9 x 71.2 x 7.75 मिलीमीटर और वज़न 155 ग्राम है।