Motorola ने भारत में गुरुवार को अपना नया 5G स्मार्टफोन Edge 30 लॉन्च कर दिया। बता दें कि कंपनी पिछले कई दिनों से Motorola Edge 30 की मार्केटिंग दुनिया के सबसे पतले 5G स्मार्टफोन के तौर पर कर रही है। फोन में 6.5 इंच ओलेड डिस्प्ले, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर और 8 जीबी रैम जैसी खूबियां हैं। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। आइये आपको बताते हैं मोटोरोला एज 30 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Motorola Edge 30 Price

मोटोरोला एज 30 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट को भारत में 27,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को ऑरोरा ग्रीन और मेटोर ग्रे कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट की बिक्री फ्लिपकार्ट के अलावा 19 मई से रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और दूसरे बड़े रिटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन शुरू होगी

Motorola Edge 30 specifications

मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में HDR10+ सपॉर्ट मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G+ 6nm मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 642L जीपीयू है। फोन में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया गया है जिस पर MyUX स्किन है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4020mAh की बैटरी दी गई है जो टर्बोपावर 30 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट के साथ बॉक्स में 33W का चार्जर मिलता है।

बात करें कैमरे की तो मोटोरोला के इस नए फोन में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरे मिलते हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.25 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे से 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और IP52 जैसे फीचर्स हैं। फोन का डाइमेंशन 159.38 x 74.236 x 6.79 मिलीमीटर और वज़न 155 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला एज 30 में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।