Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta launched: मोटोरोला एज 30 फ्यूजन स्मार्टफोन के एक नए कलर वेरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Moto Edge 30 Fusion Viva Magenta Edition को कंपनी ने Pantone के साथ पार्टनरशिप में बनाया है। मोटोरोला का कहना है कि नया वीवा मजेंटा, 2023 में पैन्टोन का कलर है। आपको बताते हैं नए मोटोरोला एज 30 फ्यूजन वीवा मजेंटा की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta Price
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन इससे पहले सोलर गोल्ड और कॉस्मिक ग्रे ऑप्शन में उपलब्ध था। नए वीवा मजेंटा एडिशन की बिक्री 12 जनवरी 2022 से दोपहर 3 बजे से फ्लिपकार्ट और दूसरे बड़े रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Motorola Edge 30 Fusion specifications
मोटोरोला एज 30 फ्यूज़न में के वीवा मजेंटा कलर वेरियंट में भी सारे स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं। मोटोरोला के इस हैंडसेट को बनाने में ग्लास और मेटल का इस्तेमाल किया गया है। मोटोरोला एज 30 फ्यूजन स्लीक बॉडी और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है।\
मोटो के इस फोन में कर्व्ड 6.55 इंच 10-बिट 1080 पिक्सल pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है और यह HDR10 Plus प्लेबैक सपोर्ट करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। Motorola Edge 30 Fusion में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 4.0 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।