Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Motorla Edge 30 Fusion लॉन्च कर दिया है। एज 30 फ्यूजन कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर और 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं। मोटोरोला एज 30 फ्यूजन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप है और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। जानें नए मोटोरोला एज 30 फ्यूजन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
Motorola Edge 30 Fusion price (मोटोरोला एज 30 फ्यूजन कीमत)
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन स्मार्टफोन को यूरोप में 599 यूरो (48,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट सोलर गोल्ड, नेप्च्यून ब्लू, ऑरोरा व्हाइट और कॉस्मिक ग्रे कलर में आता है।
Motorola Edge 30 Fusion specifications (मोटोरोला एज 30 फ्यूजन स्पेसिफिकेशन्स)
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन में 6.55 इंच P-OLED डिस्प्ले दी गई है जो कर्व्ड एज के साथ आती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़, पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में HDR10+ सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में मेटैलिक फ्रेम और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरा 30fps तक 4K अल्ट्राएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस के साथ आता है और इसमें दो ओएस अपडेट मिलने का दावा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 68W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
मोटोरोला एज 30 फ्यूजन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमस सपोर्ट करते हैं। डिवाइस IP52 रेटिंग के साथ आती है। यह मोटो फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Moto S30 Pro का रीब्रैंडेड वर्जन है।
गौर करने वाली बात है कि मोटोरोला ने नए 200मेगापिक्सल कैमरे वाले Motorola Edge 30 Ultra से भी पर्दा उठा दिया है।