Motorola पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग बाजारों में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। कंपनी के पास कई ऐसे स्मार्टफोन्स वेटिंग लिस्ट में हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाना है। अब जाने-माने टिप्स्टर Steve Hemmerstoffer और पब्लिकेशन Compare Dial ने Motorola Razr 3 की कीमत और कलर वेरियंट लीक किए हैं। अब इन दोनों ने मिलकर मोटोरोला के कुछ और फोन्स- Edge 30 Fusion, Edge 30 Lite, Moto G32 और Moto E12 की कीमत और कलर वेरियंट लीक कर दिए हैं। आइये आपको बताते हैं इन फोन्स से जुड़ी सारी डिटेल्स…

Motorola Edge 30 Fusion price
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एज 30 फ्यूज़न स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। स्मार्टफोन को ब्लैक कलर में 679 यूरो (55,700 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900U प्रोसेसर हो सकता है। फिलहाल फोन के किसी और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है।

Motorola Edge 30 Lite price
एज 30 लाइट लाइट स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की कीमत 399 यूरो (करीब 32,700 रुपये) है और इसे सिल्वर, वेरी पेरी और मूनलेस नाइट कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। खबरें हैं कि फोन में 6.28 इंच pOLED फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल व 13 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरे जैसी खूबियां दी जा सकती हैं। हैंडसेट में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4020mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर होने की खबर है।

Moto G32 price
मोटो जी32 स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। फोन को 229 यूरो (करीब 18,700 रुपये) में सिल्वर और ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं। खबर है कि मोटो जी32 में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी एचडी+ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में रियर पर 16 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की भी खबरें हैं। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और Unisoc T606 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Moto E12 price
मोटो ई12 स्मार्टफोन में एंट्री-लेवल में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की खबरें हैं। हैंडसेट को 139 यूरो (करीब 11,400 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट को डार्क और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल ई12 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।