Motorola Edge 2025 Launched: मोटोरोला ने अपनी Edge Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge 2025 कंपनी का लेटेस्ट मॉडल है और इसमें 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले, 50MP रियर व 50MP फ्रंट कैमरा और मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Mediatek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। आपको बताते हैं इस नए मोटो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सब कुछ…
motorola edge 2025 specifications
मोटोरोला एज 2025 में 6.7 इंच (2712 x 1220 पिक्सल) फुलएचडी+ 10-बिट OLED Endless Edge डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन HDR10+, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 300 हर्ट्ज़ गेमिंग टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ऑफर करती है।
भारत, US और दुबई में क्या होगी नए आईफोन 17 की कीमत? लॉन्च डेट, डिजाइन, कैमरा से जुड़ी हर डिटेल
motorola edge 2025 में 2.6 गीगाहर्ट्ज़ तक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी7400 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 GPU मौजूद है। मोटोरोला के इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप पर डाउनलोड करते हैं फोटो तो हो जाएं अलर्ट, नया स्कैम लूट लेगा जिंदगीभर की कमाई, ऐसे बचें
मोटोरोला का यह फोन Android 15 के साथ आता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.88, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700C सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फोन 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। मोटो के इस नए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है जो 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिग सपोर्ट करता है।
डिवाइस में मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन (MIL STD-810H) और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है। मोटोरोला एज 2025 में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स भी हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 161.19 x 73.06 x 7.99 और वजन 181 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, ब्लूटूथ 5.4, GPS, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Motorola Edge 2025 Price
मोटोरोला एज 2025 स्मार्टफोन की कीमत यूएस में 549.99 डॉलर (करीब 47,000 रुपये) है। फोन पैंटोन डीप फॉरेस्ट कलर में आता है। हैंडसेट यूएस में 5 जून से ऐमजॉन, मोटोराला की साइट और Best Buy पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।