Motorola Edge (2024) Launched: मोटोरोला ने अपनी Edge Series का नया स्मार्टफोन यूएस में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला एज (2024) एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। Motorola Edge (2024) में 144 हर्ट्ज़ कर्व्ज pOLED डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें मोटोरोला एज (2024) की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Motorola Edge (2024) Price, Availability
मोटोरोला एज (2024) के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 550 डॉलर (करीब 45,953 रुपये) है। फोन की बिक्री 20 जून से अमेरिका में शुरू होगी।
मात्र 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Moto G04s, जानें सारी खूबियां
Motorola Edge (2024) Features
मोटोरोला एज 2024 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो Quick Button के साथ आता है। मोटोरोला का Quick Button ऐप्पल iPhone 15 Pro में दिए गए Action Button जैसा ही है। फोन के बांये किनारे पर दिए गए इस बटन से यूजर्स अलग-अलग एक्शन परफॉर्म कर सकते हैं।
Motorola Edge (2024) में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है और रियर पैनल पर वीगन लेदर मिलता है। स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए ThinkShield भी है। IP68 रेटिंग के साथ आने वाला यह फोन डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट है।
10000mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi Pad Pro 5G, इसमें है 256GB स्टोरेज, जानें कीमत व फीचर्स
मोटो के इस फोन में 6.6 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है जो फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 402पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 मौजूद है।
मोटोरोला एज (2024) में 8GB रैम दी गई है। हैंडसेट में RAM Boost फीचर के साथ 8 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। डिवाइस में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है और इसमें 3 साल के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट और दो ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला एज (2024) में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYT700C सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। मोटोरोला एज (2024) में 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला एज (2024) में डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई 6E 802.11एएक्स, ब्लूथ 5.2, NFC, GPS, यूएसबी 3.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 159.63 × 71.99 × 8.09mm और वजन 174 ग्राम है।