Motorola Edge (2023) Launched: मोटोरोला ने अमेरिका में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge (2023) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में Motorola Edge+ (2023) की तुलना में डाउनग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट मोटोरोला एज (2023) में डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट, 32MP फ्रंट कैमरा और 8GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए नए Motorola Smartphone की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Motorola Edge (2023) कीमत

Motorola का कहना है कि 599 डॉलर (करीब 50,000 रुपये) में लॉन्च हुआ मोटोरोला एज (2023) स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए Google Pixel 8 को टक्कर देगा। बता दें कि गूगल पिक्सल 8 को अमेरिका में 699 डॉलर में लॉन्च किया गया है।

Motorola Edge (2023) स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला एज (2023) में 6.6 इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1200 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MyUX पर चलता है।

Motorola Edge (2023) को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट मिलता है। फोन में 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरे वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है जो मैक्रो सेंसर के तौर पर भी काम करता है। रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए Motorola Edge (2023)में 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में बैक पैनल लेदर मटीरियल का बना बै और इसका डाइमेंशन 158.52 x 71.99 x 7.64mm है। डिवाइस का वजन 168 ग्राम है और यह IP68 रेटिंग के साथ आता है।