Motorola Edge 20 Fusion भारत में 17 अगस्त को लॉन्च होगा, लेकिन लॉन्च से पहले इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इन स्पेसिफिकेशन का खुलासा फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर हुआ है। इसके साथ ही Motorola Edge 20 Lite भी लॉन्च हो सकता है।
Motorola Edge 20 Fusion में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5G सपोर्ट मिलेगा। हालांकि अभी इस स्मार्टफोन का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 17 अगस्त को ऑफिशियल रूप से इसकी का खुलासा हो जाएगा।
Motorola edge 20 fusion specifications
फ्लिपकार्ट पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि इसके डिस्प्ले के साइज के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन फोटो देखने के पता चलता है कि इसमें एक पंच होगा, जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 यू चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पता चलता है कि यह एक किफायती 5जी स्मार्टफोन होगा। साथ ही डाटा सुरक्षा के मद्देनजर इसमें थिंकशील्ड का इंतजाम किया जाएगा। यह स्टॉक एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा।
Motorola edge 20 fusion camera
मोटोराला के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड फंक्शन कैमरा सिस्टम की जानकारी दी गई है। लेकिन फोटो में हमें सिर्फ तीन कैमरे नजर आएगी, जिनके सेंसर्स के बारे में फ्लिपकार्ट पर जानकारी दी गई है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा, जो एक हाइ रेजोल्यूशन सेंसर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड + मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा एक डेप्थ सेंसर दिया गया है।
इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक, Motorola Edge 20 Fusion का लाइट वर्जन Motorola Edge 20 Lite भी लॉन्च हो सकता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर और 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम मिल सकती है।