Motorola 108mp camera: मोटोरोला ने भारत में अप्रैल माह के दौरान 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ MOTOROLA G60 लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन में लेटेस्ट डिजाइन के साथ कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस फोन का मुकाबला 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाले Redmi note 10 pro max और Realme 8 Pro के साथ है, जो इस साल ही लॉन्च हुए हैं।
प्राइमरी कैमरा समेत इन तीनों स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स मिलते हैं, लेकिन कई फीचर्स एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं, जो उन्हें बेहतर बनाते हैं। आज हम आपको तीनों स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Motorola G60 specifications
मोटोरोला जी 60 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेस रेट 120hz है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प दिया गया है।
इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जो Quad Pixel Technology के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और यह मैक्रो विजन कैमरा भी है। इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi note 10 pro max price in india
रेडमी ने अपनी नोट 10 सीरीज को इस साल की मार्च में लॉन्च किया गया था और इस सीरीज का टॉप एंड फोन रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स है। इस फोन में बैक पैनल पर क्ववाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही इसमें एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है, जो स्क्रोलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इस फोन में 5020 mAh की बैटरी दी है, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसकी कीमत 19,999 रुपये है।
Realme 8 pro full specifications
Realme 8 Pro में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें पंच होल कटआउट है। इसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर है, जो Adreno 618 GPU के साथ आता है। यह फोन Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। यह एक 4G फोन है। साथ ही इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 50 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Realme 8 Pro में बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो Samsung HM2 प्राइमरी सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जबकि अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जिनमें से एक मैक्रो लेंस और दूसरा ब्लैक एंड व्हाइट लेंस है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।