मोटोरोला ने चीन में आखिरकार अपनी नई Air Series का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। moto X70 Air कंपनी का पहला हैंडसेट है। नया फोन महज 5.99mm की मोटाई के साथ आता है और इसका वजन 159 ग्राम है। मोटो एक्स70 एयर में 6.7 इंच 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, मेटल फ्रेम और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा वाले इस नए मोटो स्लिम स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

moto X70 Air specifications

मोटो एक्स70 एयर में 6.7 इंच (2712 x 1220 पिक्सल) 1.5K 10-बिट pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन ऑफर करती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 मोबइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Adreno 722 GPU है। हैंडसेट में 12GB रैम के साथ 256GB व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

ChatGPT Go अब भारत में फ्री! ₹399 वाला पेड प्लान मुफ्त में, जानें कैसे उठाएं इस लिमिटेड टाइम ऑफर का फायदा

moto X70 Air स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 के साथ आता है। डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8, OIS के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

Grokipedia vs Wikipedia: विकिपीडिया को टक्कर देने आया एलन मस्क का ग्रोकिपीडिया, जानिए कौन ज्यादा स्मार्ट और क्या है विवाद

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4800mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 15W वायरलसे चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos दिए गए हैं। फोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट (IP68 + IP69) रेटिंग व मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H) मिलती है। डिवाइस का डाइमेंशन 159.87x 74.28x 5.99mm और वजन 159 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए मोटो एक्स70 एयर में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11ax, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

moto X70 Air Price

मोटो एक्स70 एयर गैजेट ग्रे, लिली पैड और ब्रॉन्ज़ कलर्स में आता है। फोन के बेस वेरियंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 32,205 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 2,899 युआन (करीब 26,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री चीन में 31 अक्टूबर से शुरू होगी। खबरों के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में इस फोन को motorola edge 70 नाम से लॉन्च किया जाएगा।