Moto X70 Air Launched: मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो एक्स70 एयर का ऐलान कर दिया है। लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोाला ने इस नए फोन के साथ अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री कर ली है और अब Apple, Honor, Samsung व Tecno के साथ इस कैटेगिरी में शामिल हो गई है। नए Moto X70 Air की मोटाई महज 6mm है। इस बेहद पतले स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 4800mAh बड़ी बैटरी मिलीत है। डिवाइस को चीनी बाजार में एयर जबकि ग्लोबली Motorola Edge 70 नाम से उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto X70 Air की उपलब्धता

मोटो एक्स70 एयर को अभी चीन में लेनोवो की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है लेकिन कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन 256GB व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध होगा। डिवाइस को गैजेट ग्रे, लिली पैड और ब्रॉन्ज़ ग्रीन कलर में लिया जा सकता है।

iPhone खरीदने का यही मौका! iPhone 16e और iPhone 15 पर तगड़ा डिस्काउंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

हैंडसेट को चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। जबकि यूरोपीय मार्केट में 5 नवंबर को यह फोन Motorola Edge 70 नाम से उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto X70 Air Specifications

मोटो एक्स70 एयर स्मार्टफोन में 6.7 इंच 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) pOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

भारत बनेगा AI सुपरपावर! गूगल, एयरटेल और अडानी ने की 15 अरब डॉलर की साझेदारी, सबसे बड़ा एआई डेटा हब बनाने की तैयारी

Moto X70 Air में स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 12GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 3D वैपर चैमबर मिलने का दावा है जिससे गेमिंग जैसे सेंसिटिव टासक के दौरान फोन कम हीट होगा। फोन ऐंड्रॉयड 16 के साथ आता है।

कैमरे की बात करें तो मोटो एक्स70 एयर में Samsung सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। डिवाइस में एक सैमसंग सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 159.87 x 74.28 x 5.99mm है। फोन IP68 + IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए Moto X70 Air में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, NFC, GPS, ब्लूटूथ, OTG और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस डिवाइस में 68W वायर्ड चार्जिंग के साथ 4800mAh बड़ी बैटरी मौजूद है। फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।