Moto X40 स्मार्टफोन को लेकर पुछले कुछ समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। Lenovo के मालिकाना हक वाली Motorola के आने वाले हैंडसेट मोटो एक्स40 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर हो सकता है। मोटो एक्स40 के एक टीजर को हाल ही में कंपनी ने रिलीज किया था। नया मोटो फोन पिछले साल लॉन्च हुए मोटो एक्स30 का अपग्रेड वेरियंट हो सकता है।
Moto X40 स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2301-5 के साथ लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को मोटो एक्स40 कहा जा रहा है। PhoneArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। एक्स40 के अंडर-स्क्रीन कैमरा वेरियंट में 4500mAh जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में 5000mAh बैटरी हो सकती है।
Moto X40 Details
इससे पहले मोटो एक्स40 का एक टीजर भी मोटोरोला ने जारी किया था। TENNA पर हैंडसेट की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन देखी गई हैं। हैंडसेट के फ्रंट पैनल से पता चलता है कि इसमें डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। वहीं रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की खबरें हैं।
इससे पहले आईं खबरों से संकेत मिले हैं कि मोटो एक्स40 में 165 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट के साथ OLED डिस्प्ले हो सकती है। फोन में 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर के साथ दो 50 मेगापिक्सल के कैमरे हो सकते हैं। हैंडसेट में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर होने की उम्मीद है। बैटरी 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
मोटो एक्स40 स्मार्टफोन का वज़न 196 ग्राम और डाइमेंशन 161.3 x 73.9 x 8.5 मिलीमीटर होने की उम्मीद है। जैसा कि हमने बताया कि आने वाला फोन मोटो एज एक्स30 का अपग्रेड वेरियंट होगा। इस फोन को पिछले साल चीन में दिसंबर में 3,199 CNY (करीब 38,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।