Moto X40 स्मार्टफोन को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Motorola की X-Series का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीनी कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और IP68 रेटिंग (डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस) मिलती है। फोन को ऐंड्रॉयड 13 के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए मोटो एक्स40 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Moto X40 price

नए मोटो एक्स40 स्मार्टफोन को लेनोवो चाइना के स्टोर पर प्री-बुक के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,399 युआन (करीब 40,300 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 3,699 चीनी युआन (करीब 44,000 रुपये) में आता है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3999 युआन (करीब 47,500 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4,299 युआन (करीब 51,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन स्मोकी ब्लैक और ब्लू कलर में आता है। फोन की बिक्री चीन में 22 नवंबर से शुरू होगी।

Moto X40 specifications

Moto X40 स्मार्टफोन, हाल ही में लॉन्च हुए ऐंड्रॉयड बेस्ड MyUI 5.0 के साथ आता है। मोटो एक्स40 में 6.7 इंच फुलएडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 और 12GB रैम का ऑप्शन मिलता है। वहीं स्टोरेज के लिए ग्राहकों को 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

मोटो एक्स40 एक ड्यूल-सिम 5G स्मार्टफोन है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटो के इस फोन में बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल के टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto X40 को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटोरोला का दावा है कि स्मार्टफोन सिर्फ 7 मिनट की चार्जिंग में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 15W वायरलसे और 15W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटो के इस फोन में वाई-फाई6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।