Moto X40 स्मार्टफोन को जल्द चीन में लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले मोटोरोला ने चीन में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर आने वाले हैंडसेट के प्रोसेसर की जानकारी दे दी है। मोटो एक्स40 चीन में नए Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। बता दें कि नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 को 16 नवंबर को ही लॉन्च किया गया है।
मोटो एक्स40 स्मार्टफोन में 165 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली OLED डिस्प्ले होने की खबरें हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हो सकते हैं। मोटो एक्स40 स्मार्टफोन पिछले साल चीन में लॉन्च हुए मोटो एज एक्स30 का अपग्रेड वेरियंट होगा।
Moto X40 Features
लेनोवो मोबाइल बिजनस ग्रुप के जनरल मैनेजर Chen Jin ने वीबो पर खुलासा किया है कि आने वाले मोटो एक्स40 में नया स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होगा। जैसा कि हमने बताया नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर वाले चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा। नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 4nm पर बेस्ड है।
मोटोरोला के अलावा, ओप्पो ने भी स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर वाले फोन को लॉन्च करने की पुष्टि की है। आने वाले Oppo Find X6 Series के फोन में नया चिपसेट दिया जा सकता है। शाओमी, वनप्लस, आईक्यू और वीवो द्वारा भी इस साल के आखिर तक नए चिपसेट के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
नए फ्लैगशिप मोटोरोला फोन मोटो एक्स40 को हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता चला था। आने वाले Moto X40 में डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हो सकते हैं। हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को 4500 से 5000mAh के बीच क्षमता वाली बैटरी के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।