Motorola ने बुधवार को अपना लेटेस्ट टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया। Moto Tab G62 एक मिड-रेंज डिवाइस है जो 2K डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और क्वाड स्पीकर्स जैसी खूबियों के साथ आता है। मोटोरोला का यह टैबलेट 20000 रुपये से कम में देश में उपलब्ध कराया गया है। नए मोटो टैब जी62 में क्या-कुछ है खास? जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Moto Tab G62 price in india

मोटो टैब जी62 को वाई-फाई ओनली और एलटीई वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है। यह फोन ग्रे कलर में आता है। वाई-फाई ओनली वेरियंट अभी खरीदने के लिए उपलब्ध है जबकि LTE मॉडल के लिए फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। एलटीई मॉडल की बिक्री ई-कॉमर्स साइट पर 22 अगस्त से शुरू होगी।

Moto Tab G62 specifications

मोटो टैब जी62 में 10.6 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करता है। इस टैबलेट में एक स्पेशल रीडिंग मोड भी है। इसके अलावा किड्स स्पेस और एंटरटेनमेंट स्पेस भी इस टैबलेट में मौजूद हैं। मोटो टैब में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। मोटोरोला के इस टैबलेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

मोटो टैब जी62 को पावर देने के लिए 7700mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में क्वाड स्पीकर दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ आते हैं। मोटो का यह लेटेस्ट टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 के नियर-स्टॉक वर्जन के साथ आता है। यह टैबलेट रियर पर ड्यूल-टोन डिजाइन के साथ आता है। और ड्यूल-टोन फिनिश के साथ मेटैलिक बैक पैनल मिलता है।

मोटो के इस लेटेस्ट टैब में रियर पर 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैके जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास भी मौजूद हैं। इस टैबलेट में फेस अनलॉक, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर और गायरोस्कोप भी मौजूद हैं। इस डिवाइस का डाइमेंशन 251.2 x 158.8 x 7.45 मिलीमीटर और वज़न करीब 465 ग्राम है।