Motorola ने पिछले हफ्ते भारत में अपना लेटेस्ट टैबलेट Moto Tab G62 और Tab G62 LTE लॉन्च किया था। मोटो टैब G62 एलटीई को 22 अगस्त, 2022 को देश में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मोटोरोला के इस टैबलेट में 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले और डॉल्बी एटमस के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है। नए मोटो टैब जी62 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 7700mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं। जानें नए मोटो टैब की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Moto Tab G62 LTE Price in India, Offers
मोटो टैब जी62 एलटीई की बिक्री फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। मोटो टैब जी62 एलटीई वेरियंट को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं वाई-फाई ओनली वेरियंट 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
बात करें ऑफर्स की तो फ्लिपकार्ट से टैबलेट खरीदने पर 3 महीने का यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जाएगा।
Moto Tab G62 LTE Specifications
मोटो टैब जी62 एलटीई में 10.61 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 2K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। टैबलेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
नए मोटो टैब जी62 में 7700mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह टैबलेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और इसमें अलग से एंटरटेनमेंट स्पेस और किड्स स्पेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। मोटोरोला का यह टैबलेट TUV सर्टिफाइड और और स्पेशल रीडिंग मोड ऑफर करता है।
नए मोटोरोला टैबलेट में ऑटोफोकस, 118° फील्ड ऑफ व्यू और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वीडियो कॉल के लिए इस टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए 4G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स हैं। यह टैबलेट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। टैबलेट का वज़न 465 ग्राम और डाइमेंशन 251.2 × 158.8 × 7.45 मिलीमीटर है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। यह टैब डॉल्बी एटमस के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ आता है।