Moto Pad 60 Pro Launched:मोटोरोला ने वादे के मुताबिक, भारत में अपना लेटेस्ट टैबलेट मोटो पैड 60 प्रो लॉन्च कर दिया है। मोटो के इस लेटेस्ट टैबलेट में 12.7 इंच बड़ी LCD स्क्रीन दी गई है जो 3K रेजॉलूशन, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर 4nm डाइमेंसटी 8300 प्रोसेसर व 12GB तक रैम जैसे फीचर्स भी हैं। नए Moto Pad 60 Pro टैबलेट में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Moto pad 60 PRO specifications
मोटोरोला का यह टैबलेट क्वाड JBL स्पीकर सिस्टम के साथ आता है। डिवाइस में Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। फोन में 10,200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटो के इस टैबलेट में 12.7 इंच (2944 x1840 पिक्सल) LTPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 273पीपीआई है। स्क्रीन 400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
मोटो पैड में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 प्रोसेसर है। इस टैबलेट में 8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
Moto pad 60 PRO टैबलेट ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि इस ऐंड्रॉयड 16 तक अपग्रेड किया जा सकता है। डिवाइस में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा मिलता है। इस टैब में 8 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा मौजूद है। मोटो के इस टैबलेट में पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस टैबलेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और Dolby Atmos जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 291.8 x 189.1 x 6.9mm और वजन 615 ग्राम है। टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E 802.11 ax, ब्लूटूथ .3, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Moto Pad 60 Pro Price
मोटो पैड 60 प्रो टैबलेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 26,999 रुपये जबक 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 28,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह टैबलेट पैंटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन कलर में आता है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस डिवाइस को खरीदने पर बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपये छूट दे रही है।