Moto Pad 60 Neo Launched: मोटोरोला ने भारत मे अपना लेटेस्ट किपायती टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Moto Pad 60 कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है और यह भारत में सिंगल स्टोरेज वेरियंट व कलर में उपलब्ध होगा। डिवाइस में 7040mAh बड़ी बैटरी, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।
Moto Pad 60 Neo Price in India
मोटो पैड 60 नियो को जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी इस टैबलेट को बैंक ऑफर्स के साथ 12,999 रुपये में बेच रही है।
ऐप्पल फैन्स के लिए खुशखबरी, आईफोन 17 सीरीज के प्री-ऑर्डर शुरू, Apple Watch भी खरीदने का मौका
मोटोरोला के इस टैबलेट को सिंगल पैंटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन कलर में पेश किया गया है। टैबलेट की बिक्री फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
Moto Pad 60 Neo Specifications
मोटो पैड 60 टैबलेट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 11 इंच IPS डिस्प्ले दी गई है जो 2.5K (2,560×1,600 पिक्सल) रेजॉलूशन, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 10-पॉइन्ट मल्टीटच सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट में लो ब्लू लाइट एमिशन है।
AI को बना दिया मंत्री: इस देश ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उठाया अनोखा कदम
Moto Pad 60 Neo में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। इस डिवाइस में Arm Mali-G57 MC2 GPU है। डिवाइस में 8GB रैम, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। मोटोरोला के इस नए टैबलेट में एक नैनो सिम ट्रे और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो मोटो पैड 60 नियो में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। डिवाइस में 4 स्पीकर दिए गए हैं जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में GPS, A-GPS, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
मोटोरोला के इस टैबलेट के साथ एक Moto Pen स्टायलस भी आएगा। इस डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर हैं। मोटो पैड 60 नियो को पावर देने के लिए 7040mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 20W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 254.59×166.15×6.99mm और वजन 480 ग्राम है।