Moto G86 Power 5G Launched: Moto G86 Power 5G Launched: मोटोरोला ने बुधवार को भारत में अपनी Moto G Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। मोटो जी86 पावर 5जी कंपनी का नया फोन है और इसे 6720mAh बड़ी बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस बजट मोटो स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिलते हैं। मोटोराला के इस फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Moto G86 Power 5G Price in India

मोटो जी86 पावर 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। हैंडसेट को Motorola India की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर 6 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रेस और स्पेलबाउंड कलर्स में आता है।

रूस और जापान की सुनामी LIVE देखने का सबसे आसान तरीका, यहां हो रहा 24 घंटे सीधा प्रसारण

Moto G86 Power 5G Specifications

मोटो जी86 पावर 5जी में 6.7 इंच सुपर एचडी (1,220×2,712 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। लो ब्लू लाइट और लो मोशन ब्लर स्टैंडर्ड्स के लिए डिस्प्ले HDR10+ और SGS सर्टिफिकेशन सपोर्ट करती है।

Surya Grahan: 2 अगस्त को लग रहा सूर्य ग्रहण? क्या सच में सूरज छिप जाएगा? जानें सदी के सबसे लंबे सूर्य ग्रहण के बारे में हर डिटेल…

Moto G86 Power में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UI के साथ आता है।

डिवाइस की सबसे अहम खासियत है, इसमें दी गई 6729mAh बड़ी बैटरी जो 33W TurboPower सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल नैनो सिम, 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

मोटोरोला का दावा है कि G86 Power 5G स्मार्टफोन IP68+IP69 डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग्स के साथ आता है। फोन में MIL-STD-810H-सर्टिफाइड ड्यूरेबल बिल्ड दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.21×74.74×8.6mm और वजन 198 ग्राम है।

मोटो जी86 पावर 5जी में रियर पर 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3-in-1 फ्लिकर सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। डिवाइस में Dolby Audio पावर्ड डुअल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम भी मिलता है।