Moto G85 5G launched: मोटोरोला ने यूरोप में अपनी G-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Moto G85 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है और 6.7 इंच कर्व्ड स्क्रीन, 5000mAh बैटरी और 512जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है। मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें नए मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Moto G85 5G Specifications

मोटो जी85 स्मार्टफोन स्लिम डिजाइन और रियर पर उभरे हुए कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। मोटोरोला का यह फोन IP54 रेटिंग के साथा आता है यानी वॉटर रेजिस्टेंट हैं। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच कर्व्ड pOLED स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। सिक्यॉरिटी के लिए स्मार्टफोन बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

25 साल बाद नए अवतार में आया Nokia 3210 फोन, जानें दाम व सारे फीचर्स

Moto G85 5G में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 14OS के साथ आता है। चार साल तक OS अपडेट के वादे के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है।

Moto G85 5G Price

मोटो जी85 स्मार्टफोन को 299.99 पाउंड (करीब 31,700 रुपये)में उपलब्ध कराया गया है। फोन को मोटोरोला के ऑनलाइन स्टोर से ऑर्डर किया जा सकता है। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत फोन लेने पर 68W TurboPower चार्जर फ्री दे रही है।

मोटोरोला ने चीन में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Razr 50 और Razr 50 Ultra भी हाल ही में लॉन्च किए हैं। इन डिवाइसेज को जल्द ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।