Moto G84 5G vs Realme 11 5G: मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G84 5G लॉन्च किया है। खूबसूरत कलर, डिजाइन व लुक के साथ नए मोटो फोन में 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज जैसे पावरफुल फीचर्स मिलते हैं। Motorola का यह फोन बाजार में पहले से मौजूद Realme 11 5G को टक्कर देगा। आपको बताते हैं रियलमी और मोटो के इन दोनों फोन की कीमत और फीचर्स में क्या है फर्क? जानें हर जरूरी जानकारी…

Moto G84 5G vs Realme 11 5G कीमत

मोटो जी84 को 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले Realme 11 5G की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Moto G84 5G vs Realme 11 5G डिजाइन

मोटोरोला ने जी84 को एक नई डिजाइन और लुक के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने डिवाइस को वीगन लेदर फिनिश और एक्रेलिक ग्लास फिनिश के साथ उपलब्ध कराया है। हैंडसेट का वज़न 168 ग्राम है। डिजाइन की बात करें तो फोन में रियर पर छोटा सा कैमरा मॉड्यूल और क्लीन यूनिबॉडी डिजाइन मिलती है। यह हैंडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है और वॉटर रेजिस्टेंट है।

Realme 11 5G की बात करें तो फोन की डिजाइन थोड़ी अलग है और इसके बैक पैनल को प्लास्टिक से बनाया गया है जिस पर ग्लिटर-जैसी फिनिश मिलती है। हैंडसेट के बैक पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो फोन में सबसे ऊपर दांये कोने पर मौजूद है। कंपनी ने फोन में एक अनोखा पैटर्न का इस्तेमाल किया है जो लाइट पड़ने पर S अक्षर की तरह रिफ्लेक्ट होता है। स्मार्टफोन का वज़न 190 ग्राम है और यह मोटो के फोन से ज्यादा भारी है।

Moto G84 5G vs Realme 11 5G डिस्प्ले

मोटो जी84 में 6.55 इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है।

Realme 11 5G में 6.72 इंच IPS LCD डिस्पले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 680 निट्स है।

Moto G84 5G vs Realme 11 5G रैम, स्टोरेज, चिपसेट और सॉफ्टवेयर

मोटो जी84 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटोरोला के इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUX इंटरफेस मिलता है। Moto G84 5G को ऐंड्रॉयड 14 अपडेट भी मिलेगा। कंपनी ने हैंडेट में 3 साल की मंथली सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा भी किया है।

Realme 11 5G की बात करें तो इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट मिलता है। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वर्चुअल मेमोरी एक्सपेंशन फीचर भी इस फोन में मिलता है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है।

Moto G84 5G vs Realme 11 5G कैमरा

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

वहीं Realme 11 5G में 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश मिलता है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।

Moto G84 5G vs Realme 11 5G बैटरी

मोटो जी84 को पावर देने के लिए 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं रियलमी 11 5G में 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Moto G84 5G vs Realme 11 5G: कौन है बेहतर?

मोटो जी84 5जी स्मार्टफोन को प्रीमियम डिजाइ फिनिश, हाई पीक ब्राइटनेस के साथ pOLED डिस्प्ले और क्लीन सॉफ्टवेयर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बात करें रियलमी 11 5जी की तो इस हैहंडसेट में बेहतर कैमरा और चार्जिंग स्पीड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन सॉफ्टवेयर में ब्लोटवेयर है जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आएगा।

उम्मीद है कि ऊपर बताए गए फीचर्स और कीमत के आधार पर अब आप फैसला कर सकेंगे कि आपकी जरूरत और बजट के लिहाज से कौन सा फोन आपके लिए पर्फेक्ट है।