Moto G84 5G India Launch: मोटोरोला जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने करेगी। कंपनी ने आने वाले Moto G84 स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। स्मार्टफोन के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार लीक और रिपोर्ट्स में खबरें सामने आ रही हैं। Motorola ने नए मोटो जी84 के प्रोसेसर, स्टोरेज और कलर वेरियंट के साथ कैमरा डिटेल्स का भी खुलासा कर दिया है। नया मोटो स्मार्टफोन, 2022 में लॉन्च हुए Moto G82 5G का अपग्रेड वेरियंट हो सकता है। अपकमिंग मोटोरोला फोन के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट भी बना दी गई है। जानें मोटो के नए हैंडसेट के बारे में सामने आई हर जानकारी के बारे में…
Moto G84 लॉन्च
फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से पता चला है कि हैंडसेट को भारत में 1 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। फोन को मार्शमैलो ब्लू, मिडनाइट ब्लू और वीवो मजेंटा कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराए जाने का पता भी चला है। वीवो मजेंटा कलर वेरियंट को लेदर फिनिश के साथ उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि भी माइक्रोसाइट से हुई है।
Moto G84 फीचर्स
मोटो जी84 के लिए बने पेज से यह खुलासा भी हुआ है कि फोन में 6.55 इंच 10-बिट pOLED डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स होगा।
Moto G84 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हुई है। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 13 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। मोटो जी84 में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।
कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 8 मेगापिक्सल डेप्थ और एक एलईडी फ्लैश मिलेगा। फोन में कैमरा सेंसर बैक पैनल पर ऊपर की तरफ बांये कोने पर एक रेक्टांगुलर कैमरा आइलैंड में दिए गए हैं। जबकि फ्रंट कैमरा डिस्प्ले पर दिए होल-पंच स्लॉट में मौजूद है।

मोटोरोला के इस फोन को डॉल्बी एटमस और Moto Spatial साउंड सपोर्ट व स्टीरियो स्पीकर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलने की पुष्टि भी हुई है। मोटो जी84 को डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।