लेनोवो के मालिकाना हक वाली Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G82 लॉन्च कर दिया है। मोटो जी82 को लेकर पिछले काफी समय से लगातार खबरें सामने आ रही थीं। मोटो जी82 कंपनी की मिड-रेंज वाली Moto-G सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। फोन कोई इससे पहले कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। आइये आपको बताते हैं नए मोटो जी82 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।

Moto G82 Specifications
मोटोरोला मोटो जी82 स्लीक डिजाइन के साथ आता है। मोटो जी82 में 6.6 इंच एमोलेड स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में स्क्रीन के चारों तरफ बेहद पतले बेज़ल दिए गए हैं। कंपनी ने डिवाइस में बैक पैनल पर टेक्स्चर्ड डिजाइन दी है। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है यानी वाटर रेजिस्टेंट है।

मोटो जी82 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन 5G सपॉर्ट करता है। मोटोरोला की इस लेटेस्ट डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 ओएस मिलता है। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

मोटो जी82 स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है जो OIS और क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी सपॉर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। मोटो जी82 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 160.89 x 7.99 x 74.46 मिलीमीटर और वज़न 173 ग्राम है।

मोटोरोला मोटो जी82 को 329.99 यूरो (करीब रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह चुनिंदा यूरोपीय, एशियाई और लैटिन अमरीकी देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को मेटोराइट ग्रे और वाइट लिली कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।