Motorola जल्द भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto G82 5G को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में एक लीक में यह दावा किया गया था कि लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला 9 जून को देश में मोटो जी82 लॉन्च करेगी। लेकिन अब लेटेस्ट लीक में पता चला है कि फोन भारत में 7 जून को दस्तक देगा। बता दें कि मोटोरोला मोटो जी82 5जी को यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने मोटो जी82 की लॉन्च डेट का खुलासा किया था। टिप्स्टर ने दावा किया है कि फोन अपनी कीमत के चलते बाजार में तहलका मचाएगा। हैंडसेट में 10-बिट कलर्स के लिए सपोर्ट, pOLED डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जाएगी। बता दें कि फोन को पहले ही यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सारी जानकारी पहले ही सामने है।
Moto G82 5G specifications
मोटो जी82 5G में 6.6 इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन ऑफर करती है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
मोटोरोला की इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 ओएस नियर-स्टॉक वर्जन के साथ आता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
मोटो जी82 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग केलिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में इसके अलावा रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर भी हैं। फोन को ग्रे और व्हाइट लिली कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
मोटो जी82 की भारत में कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हैंडसेट को यूरोप में 329 यूरो (करीब 27,270 रुपये) में लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि डिवाइस को देश में 20 हजार रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा मोटोरोला ई32एस को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम दाम में भारत में उतारा जाएगा। हैंडसेट में 90 हर्ट्ज़ एचडी+ डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां हो सकती हैं।