Moto G8 Power Lite Launch Date in India, upcoming smartphones 2020: हैंडसेट निर्माता कंपनी Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला भारत में 21 मई को अपने लेटेस्ट मोटो जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स साइट Flipkart से यह बात सामने आई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट पर बने टीज़र पेज से Moto G8 Power Lite लॉन्च तारीख से पर्दा उठा है। याद करा दें कि पिछले महीने मोटो जी8 पावर लाइट स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।

Moto G8 Power Lite Specifications

मोटो जी8 पावर लाइट में 6.5 इंच (729×1600 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64GB स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Moto G8 Power Lite Launch Date: जानें, इस upcoming smartphones in india के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ए-जीपीएस और ग्लोनॉस है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.94×75.76×9.2 मिलीमीटर और वज़न 200 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Moto G8 Power Lite Camera

इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बैक पैनल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.0 है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। साथ में 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.4 है, 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। ब्यूटी मोड, एचडीआर, टाइमर, डुअल कैमरा ब्लर इफेक्ट, गूगल लेंस इंटीग्रेशन, पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Moto G8 Power Lite Price in India (उम्मीद)

मोटो जी8 पावर लाइट की भारत में कीमत क्या होगी इस बात से पर्दा उठना तो अभी बाकी है लेकिन अप्रैल में फोन चुनिंदा मार्केट में 169 यूरो (लगभग 13,900 रुपये) की कीमत के साथ उतारा गया था। भारत में हैंडसेट की कीमत इसी के आसपास हो सकती है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि फिलहाल Flipkart पर लॉन्च ऑफर्स के बारे में जिक्र नहीं किया गया है।

COVID-19 India Tracker Live: भारत में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, ऐसे मिलेगी आपको मरीजों की आधिकारिक जानकारी

Mi 10 5G: 108MP कैमरे वाले इस दमदार फोन की बिक्री भारत में शुरू, जानें ऑफर्स, खूबियां और कीमत