Moto G8 Launched: Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी8 को लॉन्च कर दिया है। कुछ अहम खासियतों की बात करें तो नए Motorola Smartphone में Moto G7 की तुलना में मोटो जी8 में अपग्रेड स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और बड़ी बैटरी दी गई है। आइए अब आपको मोटो जी8 की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Moto G8 Features

मोटो जी8 में 6.4 इंच एचडी+ मैक्स विज़न डिस्प्ले (1560 x 720 पिक्सल) है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नए मोटोरोला स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। बैटरी क्षमता की बात करें तो मोटो जी8 में 4,000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, यह 10 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन स्पलैश-रेसिस्टेंट बॉडी और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उतारा गया है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो डुअल-सिम वाला Moto G8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) के साथ स्टॉक इंटरफेस पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी8 में डुअल 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनॉस, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी शामिल है।

Moto G8 Camera

मोटो जी8 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, एलईडी फ्लैश के साथ 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर/1.7 है। साथ में 2MP (2cm) मैक्रो कैमरा सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.0 है। मोटो ब्रांड के इस फोन की लंबाई-चौड़ाई 161.27 x 75.8 x 8.95 मिलीमीटर और वज़न 188.3 ग्राम है।

Moto G8 Price

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मोटो जी8 को अभी ब्राज़ील में उतारा गया है। मोटोरोला ब्राजील की आधिकारिक वेबसाइट पर BLR 1,299 ( लगभग 21,000 रुपये) के साथ लिस्ट किया गया है। मोटो जी8 के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, पर्ल व्हाइट और Neon ब्लू।

1,000 रुपये सस्ता हुआ 32MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo S1 Pro, Flipkart और Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध

Realme 6 Pro, Realme 6: 64MP कैमरा सेंसर वाले दमदार स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च, जानें खूबियां और कीमतें