Moto G75 5G launched: मोटो जी75 5जी स्मार्टफोन को कंपनी ने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Moto G75 5G लेनोवो के मालिकाना हक वाली कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H रेटिंग और धूल व मॉइस्चर से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। नए मोटो जी75 5जी में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इस नए मोटोरोला हैंडसेट में 6.78 इंच बड़ी डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
मोटो जी75 5G कीमत: Moto G75 5G Price
मोटो जी75 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को यूरोप में 299 यूरो (करीब 27,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को एक्वा ब्लू, चारकोल ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को लैटिन अमेरिका और एशिया के चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो चुकी है।
मोटो जी75 5G स्पेसिफिकेशन्स: Moto G75 5G Specifications
मोटो जी75 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। नया मोटो फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,388 पिक्सल) होल पंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है जबकि पिक्सल डेनसिटी 387ppi है।
Moto G75 5G स्मार्टफोन में 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन (MIL-STD 810H) दिया गया है। फोन में IP68 रेटिंग मिलती है जो फोन को अंडरवाटर प्रोटेक्शन देने के साथ ही धूल से बचाएगा।
कैमरे की बात करें तो Moto G75 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA 600 प्राइमरी और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रैम को खाली पड़ी स्टोरेज का इस्तेमाल कर 16 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन की स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
मोटो जी75 5जी स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दाव है कि वायर्ड चार्जिंग के साथ फोन सिर्फ 25 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। डिवाइस का डाइमेंशन 166.09 x 77.24 x 8.34mm और वजन करीब 205 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला के इस हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ए-जीपीएस, NFC, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Moto G75 5G में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, ई-कंपास, फ्लिकर सेंसर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, सेंसर हब और SAR सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में Dolby Atmos टेक्नोलॉजी सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।