Moto G72 स्मार्टफोन को कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले भारत में लॉन्च किया था। अब मोटो जी72 स्मार्टफोन की पहली सेल देश में शुरू हो जाएगी। नए मोटो जी72 में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली pOLED डिस्प्ले दी गई है। मोटोरोला के इस फोन में 6GB रैम मिलती है। जानें Motorola के इस हैंडसेट में क्या-कुछ है खास…
Moto G72 Price in India, Launch Offers
मोटो जी72 स्मार्टफोन को देश में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट पर चल रही Big Diwali Sale में उपलब्ध कराया गया है। यूजर्स एसबीआई क्रेडिट कार्ड और कोटक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के साथ फोन पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं।
मोटो जी72 की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Moto G72 Specifications
नए मोटो जी72 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 576 हर्ट्ज़ है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
मोटोरोला के नए फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। मोटोरोला ने वादा किया है कि मोटो जी72 में एक ऐंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड मिलेगा। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU के साथ आता है।
मोटो जी72 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। मोटोरोला के इस लेटेस्ट मोटो-G सीरीज स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
मोटोरोला के इस नए फोन में डॉल्बी एटमस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। मोटो जी72 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और हाइब्रिड माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।
मोटो जी72 स्मार्टफोन को मेटोराइट ग्रे और पोलर ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का वज़न 170 ग्राम और डाइमेंशन 160.5 × 74.4 × 7.9 मिलीमीटर है।