Moto G67 Power 5G Launched: मोटोरोला ने आज (5 नवंबर 2025) को भारत में अपनी G-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। नए मोटो जी67 पावर 5जी स्मार्टफओन में 7000mAh बड़ी बैटरी, Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट और 6.7 इंच बड़ी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए Moto G67 Power 5G में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जानें इस नए मोटो स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
Moto G67 Power 5G Price in India
मोटो जी67 पावर 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज बेस वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। लॉन्च ऑफर के तहत बेस वेरियंट को कंपनी ने 14,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप ऐंड वेरियंट को बाद में उपलब्ध कराया जाएगा।
Smart TV से फोन कनेक्ट कैसे करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस, खेल पाएंगे मोबाइल गेम्स
नए हैंडसेट की बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर 12 नवंबर से शुरू होगी। Moto G67 Power 5G को पर्पल, ब्लू और सिलांट्रो कलर में लॉन्च किया जाएगा।
Moto G67 Power 5G Specifications
मोटो जी67 पावर 5जी एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UX के साथ आता है। कंपनी ने डिवाइस में एक OS अपग्रेड और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इस हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, पिक्सल डेनसिटी 391ppi और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए HDR10+ सपोर्ट और Corning Gorilla 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। मोटोरोला का दावा है कि इस फोन में MIL-810H मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप प्रोटेक्शन है।
नए Moto G67 Power 5G में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। हैंडसेट में 8GB रैम है। RAM Boost 4.0के साथ रैम को 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और एक ‘टू-इन-वन फ्लिकर’ कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। नए मोटो जी67 पावर 5जी से 30fps पर फुलएचडी रेजॉलूशन वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन में कई Google Gemini AI वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस मोटो फोन में 7000mAh बड़ी बैटरी है जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Moto G67 Power 5G में 130 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 166.23×76.5×8.6mm और वजन करीब 210 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी67 पावर 5जी में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और Hi-Res Audio सपोर्ट दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग मिलती है। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, SAR सेंसर और ई-कंपास दिए गए हैं।
