Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G62 5G गुरुवार को लॉन्च कर दिया। मोटो जी62 5जी को कुछ महीने पहले ब्राजील में उपलब्ध कराया जा चुका है। मोटोरोला का नया फोन एक मिड रेंज 5G डिवाइस है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 5000mAh बैटरी, 20W टर्बोपावर चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए मोटो जी62 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Moto G62 5G Price in india

मोटो जी62 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन मिडनाइट ग्रे और फ्रॉस्टेड ब्लू कलर में मिलेगा। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 19 अगस्त से शुरू होगी।

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन को EMI ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1,750 रुपये तक छूट मिलेगी। वहीं नॉन- ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा।

Moto G62 Specifications

मोटो जी62 में 6.5 इंच IPS डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

मोटो जी62 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।

मोटोरोला के इस लेटेस्ट 5जी फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में डॉल्बी एटमस सपोर्ट और IP52 सर्टिफिकेशन मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyUI के साथ आता है। मोटो जी62 में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में ड्यूल-सिम स्लॉट, 12 5G बैंड्स, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।