Motorola ने हाल ही में भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Moto G62 5G लॉन्च किया था। मोटोरोला का यह नया 5G फोन 20000 रुपये से कम में आता है। नए मोटो जी62 5जी 19 अगस्त, 2022 से बिक्री के लिए देश में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं मोटो जी62 5जी की कीमत, लॉन्च ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Moto G62 5G Price in india, Offers

मोटो जी62 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नए मोटोरोला फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 1,750 रुपये तक की छूट मिलेगी। नए स्मार्टफोन को मिडनाइट ग्रे और फ्रॉस्टेड ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Moto G62 5G Specifications

लेटेस्ट मोटो जी62 सीरीज स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 405 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। मोटो का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और कंपनी ने ऐंड्रॉयड 13 अपडेट का वादा भी किया है।

मोटो जी62 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिगं के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

मोटोरोला के इस लेटेस्ट 5जी फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसके अलावा टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, हाइब्रिड माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद हैं। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है जो डॉल्बी एटमस ऑडियो के सपोर्ट करता है। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।